इंटरनेट के जरिये कमाई का आसान तरीका
इंटरनेट के जरिये कमाई का आसान तरीका! बिना मेहनत तथा खर्च के डालर्स कमायें! (Earn Dollars without any hard work - Very Easy Money)! चोंकिये मत। जी हाँ, अब इंटरनेट के जरिये आप बिना कुछ खास मेहनत किये आसानी से कमाई कर सकते हैं और वो भी डालर्स $ में! डालर्स (dollars) कमाने के लिये कुछ भी नहीं करना होगा, सिर्फ आपको अपना समय ही देना होगा। जो के आप अपने और काम करते हुए भी कर सकते है। इसके लिए आपको अलग से समय देने की बिल्कुल भी जरुरत नही है। समझ लीजिये कि इंटरनेट अब एक ऑनलाइन कमाई का जरिया भी बन गया है। इसमे समय का पूरा सार्थक उपयोग भी होगा।
वैसे तो इंटरनेट में कमाई करने के लिये बहुत से तरीके हैं किन्तु यहाँ पर में आपको कुछ सबसे आसान तरीके बताउगा।
पहला तरीका:
बक्स.टू (bux.to) एक ऐसी ही वेबसाइट है जिस पर वह उनके बताये गये वेबसाइट्स को सिर्फ देखने के एवज में डालर्स (dollars) का भुगतान करते हैं। इस तरह की वेबसाइट्स को PTC (Paid to Click) वेबसाइट कहा जाता है। इन वेबसाइट्स की सदस्यता लेते ही आपकी कमाई का सिलसिला शुरू हो जाता है। बक्स.टू का सदस्य बनने के लिये यहाँ क्लिक करें!
इस वेबसाइट पर देखने के लिये प्रतिदिन 10-15 वेबसाइट्स की लिस्ट होती है। आपको इन्हे सिर्फ़ 30 सेकेंड तक ही देखना होता है। इसके बदले मैं आपको मिलते है .01 डॉलर। अगर आप किसी और को सदस्य बनते है तो भी आपको उसके बदले डॉलर मिलते है तथा उसकी कमाई का भी कुछ हिस्सा मिलता है। इस तरह से आप हर महीने कम से कम 70 से 100 डॉलर तक कमा सकते है
आपका भुगतान :
आपको भुगतान एलर्ट पे (Alert Pay) के माध्यम से किया जाता है अतः इस वेबसाइट की मुफ्त सदस्यता प्राप्त करना न भूलें। जो भी आप की कमाई होती है वो आप ऑनलाइन अकाउंट के जरिये आपने पास चेक के जरिये मंगा सकते है। एलर्ट पे (Alert Pay) का सदस्य बनने के लिये यहाँ क्लिक करें!
कैसे होता है यह सब:
यह सब चमत्कार या कोई धोका नही है। प्रतिदिन हजारों विज्ञापन (Ads) विभिन्न साइटों पर आपको जबरदस्ती परोसे जाते हैं और मजबूरी में आपको उन्हें देखना ही पड़ता है। उपरोक्त वेबसाइट्स में भी आप विज्ञापन देखते हैं किन्तु आपको उसके बदले में डालर्स का भुगतान किया जाता है? है न कमाई करने का एकदम आसान तरीका।
होता यह है कि लोग आपनी नई वेबसाइट बनाते है तथा उसके जरिये कुछ न कुछ व्यापार करके कमाई करते हैं। लेकिन कमाई करने के लिये लोगों का उस वेबसाईट तक पहुँचना भी तो जरूरी होगा। समस्या यह होती है कि उस वेबसाइट को लोग जाने कैसे। सिर्फ़ प्रचार के लिये वेबसाइट बनाने वाला अनेक प्रकार से आपनी वेबसाइट का विज्ञापन करता है। बक्स.टू तथा इसके जैसी कुछ अन्य वेबसाइटस् भी ऐसे ही लोगों के लिए विज्ञापन करने का काम करते हैं। आपको उनके विज्ञापन दिखाते है पर मुफ्त में नहीं आपको उसके एवज में डालर्स देकर! जो पैसा उनको विज्ञापन कराने वाला देता है उसी मैं से कुछ हिस्सा ये आपको भी देते है।
दूसरा तरीका: बहुत जल्द प्रकाशित होगा...
Hello friends i m Lal Bahadur Sharma from Hardoi Working as Village Level Entrepreneur VLE of SREI SAHAJ e Village Ltd. u can ask me for various IT tricks & solution of problems. u can also get free mobile gprs tricks Unlocking code of mobiles Software of mobile